Bullet आपकी इनफार्मेशन को ऑर्गनाइज़ रखने के लिए बहुत बढ़िया हैं, खासकर यदि आपके पास अपनी स्प्रेडशीट में बहुत सारी टेक्स्ट लिस्ट हैं।
लेकिन, अधिकांश वर्ड प्रोसेसर के विपरीत, एक्सेल में बुलेट एड करने के लिए एक बटन नहीं होता है। हालांकि यह बहुत ही आसान बात लगती है, लेकिन इसे शामिल करने के लिए Microsoft ने अपने सभी वर्शन में इसकी उपेक्षा की।
इसका मतलब यह नहीं है कि आप MS Excel में बुलेट पॉइंट्स एड नहीं कर सकते। आपको तो बस यह जानना है कि यह कैसे करना है।
आज मैं आपको इसके 3 तरीकों के बारे में बताऊंगा की कैसे आप आसानी से बुलेट पॉइंट्स एड कर सकते हैं।
तो देर किस बात की, तुरंत एक नई स्प्रेडशीट ओपन करें और सीखे की कैसे बुलेट पॉइंट्स एड किए जाते हैं!
1) Add Bullets With Keyboard Shortcut
कीबोर्ड शॉर्टकट सबसे आसान तरीका हैं, अपनी स्प्रेडशीट की लिस्ट में बुलेट पॉइंट एड करने का।
सबसे पहले आपको अपनी लिस्ट टाइप करनी होगी। इसके बाद उस सेल पर डबल क्लिक करें, जिसमें आपको बुलेट पॉइंट एड करने हैं। आप उस सेल को एक्टिव कर कीबोर्ड से F2 key की भी प्रेस कर सकते हैं।
फिर, बुलेट के लिए कीबोर्ड से इन किज को प्रेस करें-
Alt + Numpad 7
या
Alt + Numpad 9
7 से सॉलिड फिल वाला बुलेट मिलता हैं, वहीं 9 से अनफिल बुलेट मिलता है।
यदि आप इस बुलेट लिस्ट को एक ही सेल में टाइप करना चाहते हैं, तो आपको एक ही सेल में दूसरी लाइन पर जाने के लिए कीबोर्ड से Alt + Enter प्रेस करना होगा।
अपनी लिस्ट में एक और बुलेट एड करने के लिए, एक ही सेल में दूसरी लाइन पर जाने के लिए Alt + Enter प्रेस करें, फिर दूसरे बुलेट के लिए शॉर्टकट प्रेस करें।
2) Using the Symbol
आजकल कई सारे कीबोर्ड में number pad नहीं होता। तो यह दूसरा तरीका उन यूजर्स के लिए हैं, जिनके कीबोर्ड में यह number pad नहीं हैं या जो इन AutoHotKey का उपयोग नहीं करना चाहते। वे मैन्युअल रूप से बुलेट को एड कर सकते हैं।
अब फिर से एक बार सेल में डबल क्लिक करें।
Insert टैब से और Symbol बटन पर क्लिक करें।
अब Symbol की विंडो ओपन होगी। यहां से उस आइकॉन को सिलेक्ट करें जो आप बुलेट के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
अब Insert बटन पर क्लिक करें और इस Symbol की विंडो को क्लोज कर दें।
अब आपके सेल में एक बुलेट है!
फिर से एक नई लाइन पाने के लिए की बोर्ड से Alt + Enter प्रेस करें।
आप अपना कुछ समय बचाने के लिए, बुलेट पर जल्दी से जाने के लिए character code बॉक्स में 2022 नंबर टाइप करें। जैसा की ऊपर की इमेज में स्क्वायर में दिखाया गया हैं।
इस तरह से आपको तब तक स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा जब तक आप इसे ढूंढ नहीं लेते।
3) Copy Bulleted List
एक और आसान तरीका जिसका आप उपयोग कर सकते हैं। और वह है आप अपनी बुलेटेड लिस्ट को पहले वर्ड में टाइप कर लें।
फिर वहां से, आप इस लिस्ट को कॉपी कर इसे एक्सेल में पेस्ट कर सकते हैं।
अब जैसा की आप ऊपर की इमेज में देख सकते हैं, मैंने वर्ड की कॉपी कि गई लिस्ट को एक्सेल में दो तरीकों से पेस्ट किया हैं।
यदि आप एक्सेल में सीधे इस लिस्ट को पेस्ट करते हैं, तो एक ही row में अलग-अलग सेल में यह लिस्ट पेस्ट होगी।
वही अगर आप एक सेल में डबल-क्लिक करते हैं, और फिर पेस्ट करते हैं तो सारी लिस्ट एक ही सेल में बुलेट के साथ आ जाएगी।
दोस्तों, ये सरल तीन तरीके हैं जो आपके एक्सेल के डेटा को ऑर्गनाइज रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।
एक्सेल सीखे –
# कम्प्यूटर कोर्स करें
एक्सेल सीखने का सबसे आसान और परंपरागत तरीका है कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में जाकर बेसिक कम्प्यूटर कोर्स में एडमिशन लेकर कम्प्यूटर सीखना.
यहां पर आ कम्प्यूटर फंडामेंट्ल्स से लेकर एम एस ऑफिस भी सीख सकते है. इसके अलावा आप एडवांस कम्प्यूटर कोर्से जैसे DSE, DCA, DTP, जैसे कोर्स भी कर सकते है.
यह कोर्स लंबे अवधि के होते है. लेकिन, आपको पूरा ज्ञान मिल जाता है और अन्य कम्प्यूटर स्किल्स भी सीखने का मौका मिलता है.
अन्य कम्प्यूटर कोर्सेस की जानकारी के लिए सम्पर्क करे:9350092971, 9811612976.
No comments:
Post a Comment