हेलो, दोस्तों क्या आप भी MS Excel की Formulas Tab का उपयोग कैसे करते है जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योकि, आज इस पोस्ट में हम MS Excel की Formulas Tab के उपयोग की जानकारी जानेंगे. आपने भी बहुत बार MS Excel की Formulas Tab के उपयोग क्या है के बारे में अपने दोस्तों को बात करते सुना होगा लेकिन आपको समझ नहीं आया की वो किस बारे में बात कर रहे है तो इसका मतलब आपको MS Excel की Formulas Tab के उपयोग की जानकारी नहीं है. दोस्तों अगर आप आज के टेक्नोलॉजी के साथ चलना चाहते है तो मेरे हिसाब से आपको MS Excel की Formulas Tab के उपयोग की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप MS Excel की Formulas Tab के उपयोग क्या है जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मजेदार होने वाली है तो अब बिना समय बर्बाद किये चलिए पोस्ट पढ़ते है.
इस Tutorial में हम आपको MS Excel की Formulas Tab के बारे में बताएंगे. Formulas Tab का उपयोग Functions Insert करने, Name Define करने और Formulas को Review करने के लिए होता हैं. आप MS Excel की Formulas Tab को Keyboard से Alt+M दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है.
Formulas Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Formulas Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है?
Formulas Tab के Groups के नाम और उनके कार्य
Formulas Tab में कुल 4 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Function Library, Defined Names, Formula Auditing और Calculation है. अब आप Formulas Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है.
1. Function Library
इस Group में Excel Formulas को शामिल किया हैं. आप सभी Excel Formulas को इस Group से Access कर सकते हैं. यहाँ Formulas का वर्गीकरण Categorically किया गया हैं.
2. Defined Names
इस Group में उपलब्ध Commands का उपयोग Cells के लिए किया जाता हैं. आप Cell को नाम दे सकते हैं, उसका नाम Edit कर सकते हैं. यदि आपने पहल्से से Cell Name Define किया हुआ है तो आप उन सभी को यहाँ से देख सकते हैं.
3. Formula Auditing
इस Group में उपलब्ध Commands का बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता हैं. आप इस Commands के द्वारा Excel Formulas की Auditing कर सकते हैं. Trace Precedent हमें बताता हैं कि किन Cells पर Current Formula Based है. Trace Dependents से हमे पता चलता हैं कि Selected Cell का किन-किन Rows पर प्रभाव पड रहा हैं. यह Trace Precedent का विपरित होता हैं. Show Formula से हम Sheet में Used होने वाले Formulas को देखते हैं. हम Error Checking द्वारा Formulas में Errors का पता लगा सकते हैं. और Evaluate Formula द्वारा किसी भी Formula का Step by Step मूल्यांकन कर सकते हैं.
4. Calculation
इस Group में उपलब्ध Commands द्वारा Calculations को नियत्रिंत किया जाता हैं. आप Calculation Options द्वारा Automatically to Manually और Manually to Automatically Calculation को Set कर सकते हैं. अगर Automatically Calculation बंद है तो आप Calculate New और Calculate Sheet Command द्वारा Calculation कर सकते हैं.
एक्सेल कैसे सीखें –
Join Computer Institute
सॉफ्टलाइन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में जाकर एडमिशन ले लिया जाएं. यहां पर आपको MS EXCEL सिखाने के लिए ट्रैनर का साथ मिलता है और प्रैक्टिकल करने के लिए कम्प्यूटर भी उपलब्ध रहते है.
एडमिशन के लिए संपर्क करे : 9350092971, 9811612976
आपने क्या सीखा?
लेखक: कृष्ण कुमार सैनी
इस Lesson में हमने आपको बताया MS Excel की Formulas Tab का उपयोग कैसे करते है? हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
आपने क्या सीखा?
लेखक: कृष्ण कुमार सैनी
इस Lesson में हमने आपको बताया MS Excel की Formulas Tab का उपयोग कैसे करते है? हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
No comments:
Post a Comment