हेलो, दोस्तों क्या आप भी वेबकेम क्या है जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योकि, आज इस पोस्ट में हम वेबकेम की जानकारी जानेंगे. आपने भी बहुत बार वेबकेम क्या है के बारे में अपने दोस्तों को बात करते सुना होगा लेकिन आपको समझ नहीं आया की वो किस बारे में बात कर रहे है तो इसका मतलब आपको वेबकेम की जानकारी नहीं है. दोस्तों अगर आप आज के टेक्नोलॉजी के साथ चलना चाहते है तो मेरे हिसाब से आपको वेबकेम की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप वेबकेम क्या है जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मजेदार होने वाली है तो अब बिना समय बर्बाद किये चलिए पोस्ट पढ़ते है.
इंटरनेट के द्वारा बहुत से तरह के कार्य किये जा रहे है सोशल मीडिया पर हर दिन कितने ही फ़ोटो और वीडियो अपडेट होते रहते है। जिसमें वेबकेम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। वेबकेम की मदद से वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर की जा रही है। अगर आप भी अपनी वीडियो बनाना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही बेस्ट होगा।
तो आईये जानते है अब वेबकेम क्या है अगर आपको इसकी जानकारी प्राप्त करना है तो यह पोस्ट वेबकेम क्या है शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे। और इसका इस्तेमाल कर पाएँगे।
वेबकेम क्या होता है?
वेबकेम एक हार्डवेयर इनपुट टूल होता है। इससे किसी व्यक्ति की इमेज या वीडियो बनाई जा सकती है। इसके सामने आने पर यह कार्य करता है यदि आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो आपके लैपटॉप में कैमरा ज़रुर होगा। अधिकतर लैपटॉप में वेबकेम साथ में लगे हुए आते है।
लेकिन जो डेस्कटॉप कंप्यूटर होता है उसमें किसी प्रकार का कोई कैमरा नहीं होता। उसके लिए हमें अलग से कैमरा खरीदना पड़ता है और उसे डेस्कटॉप कंप्यूटर के उपर लगाना होता है। इसे Small Capital Digital Camera भी कहा जाता है। यह आपको अपनी फ़ोटो या वीडियो बनाने की सुविधा देता है।
वेब कैमरा के फायदे
यदि आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपको इसके फायदे भी प्राप्त होते है। तो आगे जानते है वेब कैमरा के फायदे क्या है
- इसकी मदद से आप दूर बैठे व्यक्ति से भी Calling कर सकते है।
- इसके इस्तेमाल से आप अपनी वीडियो भी बना सकते है और इसके साथ ही उसे Save भी कर सकते है।
- इस कैमरा का उपयोग करना भी बहुत आसान होता है।
- कम्युनिकेशन को आसान बनाने के लिए आपकी आवाज़ और वीडियो दोनों का प्रयोग किया जाता है।
वेब कैमरा के नुक्सान क्या है
इस कैमरा का इस्तेमाल करने के आपको फायदे तो होते ही है साथ ही इसके कुछ नुकसान भी है, जिसके बारे में हम आपको आगे बता रहे है:
- यदि इसका इस्तेमाल सावधानी से ना किया जाए तो हैकर आपके कैमरा को हैक भी कर सकते है।
- वीडियो चैटिंग करते समय Call Disconnect होने की समस्या ज्यादा रहती है।
- इस कैमरा की वजह से आपके कंप्यूटर की प्राइवेसी और सिक्यूरिटी कम हो जाती है।
- तथा इससे किसी भी व्यक्ति की लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है।
वेब कमरे कितने प्रकार के होते है
Webcam कई प्रकार के होते है और सभी का इस्तेमाल अलग-अलग कार्यो के लिए किया जाता है। Webcam को उनके Features और इस्तेमाल के आधार पर विभिन्न भागों में बाँटा जाता है:
Standalone
इस कैमरा में एक लेंस और एक स्टैंड लगा होता है। यह कैमरा Usb Cable के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट होते है। इसकी Image Quality भी बहुत बेहतर होती है। Standalone को आप आसानी से कंट्रोल भी कर सकते है।
इस प्रकार के Webcam में कुछ कैमरा ऐसे भी आते है जिनका Resolution 720 Pixel भी होता है। इसके साथ आप अपने माइक्रोफोन या हेडसेट को आसानी से जोड़कर इस्तेमाल कर सकते है।
Integrated
इसका प्रयोग Portable Tool के रूप में किया जाता है Notebook और Portability के लिए डिज़ाइन किये गए अन्य कंप्यूटर में। जिससे की आप वीडियो कॉलिंग का कहीं भी फायदा ले सके। इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना सरल होता है।
इसका ज्यादातर इस्तेमाल लैपटॉप में या नोटबुक में किया जाता है। कुछ तरह के Integrated Webcam में दो कैमरा दिए होते है। जिसमें से एक को आप वीडियो कॉल के लिए इस्तेमाल कर सकते हो और दूसरा उसी समय आपकी फ़ोटो भी लेता रहता है।
Camcorder
यह एक डिजिटल कैमरा होता है। इसमें वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक कार्ड लगा होता है। यह अपने आप कुछ भी रिकॉर्ड नहीं करता। बल्कि इसमें लगा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को अनुमति देता है Camcorder में Data Save करने की।
Digital Webcam
इस कैमरा का उपयोग Live Streaming Video के लिए नहीं किया जाता है। यह कैमरा High Quality Images के Set के आधार पर काम करते है। अगर आपको Continue Image पाना है तो यह कैमरा आपके बहुत ही काम का है। इस कैमरा को कंप्यूटर में USB के साथ आसानी से जोड़ सकते है।
Dedicated Webcam
इन Webcam का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इनकी Price भी बहुत कम होती है। और Installing Process बहुत सरल होती है। इन्हें USB से कनेक्ट डेस्कटॉप के साथ जोड़ा जा सकता है। इस Webcam में Image की Fps बहुत कम होती है जिसके करण इसकी वीडियो और इमेज की Quality अच्छी नहीं होती है।
Webcam Without Microphone
इन Webcam में आपको किसी माइक्रोफोन का इस्तेमाल नहीं करना होता है। क्योंकि इन Webcam के अंदर पहले से ही एक माइक्रोफोन लगा हुआ होता है।
IP Webcam Kya Hai
इस कैमरा की मदद से आप अपने एंड्राइड फोन को एक Web Camera में बदल सकते है। IP Webcam को आप CCTV कैमरा की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। आप उसे किसी भी जगह से कंट्रोल कर सकते है। इसका प्रयोग हम घर में सिक्यूरिटी के लिए भी कर सकते है|किसी भी व्यक्ति को इस कैमरा के द्वारा आप अपने मोबाइल में लाइव देख सकते है। यदि आप बाहर है और देखना चाह रहे है की आपके घर पर क्या हो रहा है तो भी आप आसानी से देख सकते है। IP Webcam का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने फोन में इंस्टाल करना होता है।
IP Webcam Kaise Use Kare
IP Webcam से आप अपने मोबाइल को CCTV Camera बना सकते है। इस कैमरा का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
Download IP Webcam
सबसे पहले आपको IP Webcam को डाउनलोड करना होगा।
Install Webcam
डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फोन में इंस्टाल कर ले।
Plugins
अब Webcam को ओपन करे आपको Plugins Tab दिखेगी उसमें आपको तीन Plugin मिलेंगे तीनों को इंस्टाल कर लीजिये।
IP Webcam Setting
IP Webcam Setting में आप अपने अनुसार Video Quality और Audio Quality Change कर सकते है।
Connection Setting
इसमें आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे:
- Local Broadcasting – इसके लिए आपके कंप्यूटर और फोन दोनों को ही एक ही नेटवर्क से कनेक्ट रखना होता है।
- Cloud Streaming – Cloud Streaming की मदद से आप कहीं से भी अपने फोन को एक्सेस कर सकते है। इसके लिए आपको Cloud Streaming को Activate करना होगा और Account Sign Up करना पड़ेगा।
Service Control
Start Server पर क्लिक करे अब आपका कैमरा ओपन हो जाएगा नीचे की Side एक IP Address दिखेगा।
Enter IP Address
इस IP Address को अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में Enter करे।
Video Renderer
इस पर क्लिक करे और Javascript के ऑप्शन पर क्लिक करे। क्लिक करने पर आपके सामने आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा। अब आप इसे रिकॉर्ड कर सकते है या लाइव भी देख सकते है। इस तरह से अपने मोबाइल में कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है।
आपने क्या सीखा?
लेखक: कृष्ण कुमार
सैनी
इस Lesson में हमने आपको बताया वेबकेम क्या होता है? वेबकेम के विभिन्न प्रकार और उनके नाम आदि की पूरी
जानकारी दी हैं. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
No comments:
Post a Comment